Trending Now




बीकानेर, पोलियो रविवार को किसी कारणवश पोलियो ड्रॉप्स से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने हेतु अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन बूथ पर 3,01,300 बच्चों को दवा पिलाई गई जिससे आगे बढ़ते हुए सोमवार को 80,933 बच्चों को दवा पिलाई गई। यानिकी 4,26,518 के लक्ष्य के विरुद्ध 89.62 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए 3,82,233 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई।

आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दलों द्वारा दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढूंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य किया गया। अभियान के दूसरे दिन 2,900 टीमें कुल 2,49,664 घरों तक पहुंची और 70,647 बच्चों को दवा पिलाई। इसी दौरान गली-मौहल्लों व विद्यालयों में 4,530 बच्चों को प्रतिरक्षित किया। ट्रांजिट टीमों द्वारा बसस्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर 3,309 बच्चों को ओपीवी की खुराक दी गई। घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति, एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग की गई। शत प्रतिशत लक्षित बच्चों के पोलियो वैक्सीन पीने तक अभियान जारी रहेगा।

Author