Trending Now












बीकानेर जिला परिषद में वर्षों से लंबित शिक्षक भर्ती प्रकरण को निपटाने के लिए जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को ज्ञापन भिजवा कर इस प्रकरण को जल्द निपटा कर चयनित बेरोजगार शिक्षकों को राहत दिलवाने की मांग की है। नवरात्रा के चलते अनुष्ठान में बैठे पुजारी बाबा ने अपने प्रतिनिधि सुशील छंगाणी के हाथों कल्ला को यह पत्र भिजवाया। पत्र में कहा गया है किआपको पत्र लिखने के पीछे उद्देश्य बीकानेर जिला परिषद में 1999 से चयनित बेरोजगार शिक्षकों को नियुक्ति दिलाने के लिए है । मेरे पास शहर से सैकड़ों लोग इस संबंध में आकर मिले वो मुझसे कहा कि आप कल्लाजी को कहिए जिससे हमारा काम हो जाए। कल्ला जी आप एक धर्म परायण व्यक्ति हैं । ईश्वर की आप पर अटूट कृपा है आप 250 परिवारों में अपने एक आर्डर से खुशी का माहौल लाएं । आपको यह प्रकरण मालूम है बीकानेर जिला परिषद में वर्ष 1999 में निकली तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती पर आज दिनांक तक नियुक्ति नही हुई है । इस नियुक्ति के लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो चुकी है लेकिन बेरोजगार शिक्षकों को रोजगार नही मिला। इसके लिए सभी चयनित लम्बे समय से संघर्षरत्त है। इस भर्ती के लिए आंदोलन का एक लंबा दौर चला । अर्द्धनग्न प्रदर्शन से लेकर आमरण – अनशन तक हुए । आंदोलनकारियों को अनशन के चलते कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मां भगवती की कृपा से आज आप राजस्थान के शिक्षा मंत्री हैं आपकी कलम में शक्ति है। माँ भगवती की कृपा से मिली इस शक्ति का प्रयोग कीजिए व शहर के लोगों को रोजगार देकर शहर के सैकड़ों घरों में खुशियां लाएं। पत्र देने के शिष्टमंडल में छंगाणी के अलावा हरिशंकर शर्मा , धुड़ा राम माली, इंद्र जोशी , राकेश जोशी, दीनदयाल आचार्य , घनश्याम गहलोत, धनाराम नायक , विजय आचार्य , बुलाकी गिरी , चन्द्र श्रीमाली , सुरेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों चयनित बेरोजगार शिक्षक उपस्थित थे।

Author