
बीकानेर,शिवबाड़ी के 150 से अधिक वर्ष प्राचीन गंगेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में रविवार को सुबह आठ बजे स्नात्र पूजा व उसके बाद 18 अभिषेक भक्ति संगीत के साथ किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े हस्तीमल सेठी ने बताया कि जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ युवक परिषद की ओर से संचालित ज्ञान वाटिका के बालक-बालिकाएं व विचक्षण महिला मंडल की सदस्याएं स्नात्र पूजा व अभिषेक करवाएंगे।
……………………………………………….
तुलसी विहार के जिनालय में वार्षिक ध्वजारोहण
समारोह 27 को
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वी दीपमाला व शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की साध्वी दीपमाला व शंखनिधि श्रीजी के सान्निध्य में तुलसी विहार, गंगाशहर के भगवान श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में 27 नवम्बर गुरुवार को नवम् ध्वजा रोहण समारोह सत्रह भेदी पूजा के साथ सुबह सवा नौ बजे से आयोजित किया जाएगा।
अमर ध्वजा के लाभार्थी शांति लाल बैद ने बताया कि घड़सीसर मार्ग, गंगाशहर की तुलसी विहार कॉलोनी के इस जिनालय की प्रतिष्ठा खरतरगच्छाधिपति जिन मणि प्रभ सागर सूरीश्वरजी ने 9 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठा करवाई थी । बैद ने बताया कि वार्षिक ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट व समस्त तुलसी विहार कॉलोनी के निवासियो ंने शुरू कर दी है। ध्वजारोहण के पश्चात सकलश्रीसंघ के सहयोग से स्वधर्मीवात्सल्य का आयोजन दोपहर साढ़े बारह बजे किया जाएगा।












