Trending Now












बीकानेर,एक साल पहले नोखा निवासी नाबालिग बालिका को भगा ले जाने वाले 10 हजार के ईनामी भगोड़े को पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान चिंदड़, फतेहाबाद, हिसार, हरियाणा निवासी 23 वर्षीय रवि कुमार पुत्र अमरसिंह विश्नोई के रूप में हुई है। आरोपी को एसपी ऑफिस साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव के इनपुट से दबोचा गया है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को भी दस्तयाब कर लिया है।

ये था मामला: 26 अक्टूबर 2021 को परिवादी ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच की। पुलिस जांच में सामने आया कि दो व्यक्तियों ने अपहरण के इस मामले में आरोपी की मदद की है। इस पर पुलिस ने दोनों सहयोग कर्ताओं को धर दबोचा। लेकिन नाबालिग व अज्ञात युवक का पता नहीं चला।आईजी ओमप्रकाश पासवान ने अपहरणकर्ता पर दस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया। इस पर एसपी योगेश यादव ने नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद व पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों का गठन किया। विकास विश्नोई मय टीम ने साईबर सैल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नाबालिग बालिका को भी बरामद कर लिया।दस हजार के ईनामी को पकड़ने में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई, एसपी ऑफिस अपराध सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, आईजी ऑफिस पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, जसरासर थानाधिकारी जगदीश पांडर, नोखा थाना के सब इंस्पेक्टर भोलाराम, एएसआई गोविंद सिंह, एएसआई ओमप्रकाश यादव, हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव, रामनिवास, राजेंद्र, रामेश्वर लाल, गिरधारी लाल, बलवान सिंह, ओमप्रकाश, कांस्टेबल दिलीप सिंह, कैलाश विश्नोई, श्रीराम, भैरूंदान, विक्रमसिंह, आत्माराम, हरीनाथ, महिला कांस्टेबल संतोष, हेमसिंह, अशोक, रामेश्वरलाल जसरासर व रामेश्वरलाल पांचू शामिल थे।

Author