Trending Now




बीकानेर संभाग का सबसे बडा पीबीएम अस्पताल हमेशा सुर्खियों मे रहता है इसी कडी मैं राजस्थान सरकार ने पीबीएम अधीक्षक पद की कमान इस बार नोन प्रेक्टिस डाक्टर जो जुरिस्ट विभाग से आने वाले डाक्टर प्रमोद सैनी पर भरोसा करते हुए अधीक्षक पद की जिम्मेदारी सौपी है इन से बीकानेर की जनता को काफी उम्मीदें है अब देखना यह है की डाक्टर सैनी और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डाक्टर मोहम्मद सलिम दोनो मिलकर पीबीएम की काया कल्प करने में सक्षम होगे या ऐसे ही ठेकेदारों की मनमानी अवैध पार्किंग मरीजों का भटकना जारी रहेगा यहाँ कुछ राहत मिलेगी आज पीबीएम अस्पताल करोड़ों रुपए की रिकवरी करने से हिचकिचा रही हैं टेंंडर वर्षों से नही हो रहे हैं जैसे पार्किंग टेंडर, मेडिकल स्टोरो के टेंडर वर्षों से नहीं हो रहे है और ना रूपये जमा हो रहे है पीबीएम अस्पताल के A वार्ड से लेकर z वार्ड तक के सभी शौचालये आज कंडम पडे हुए हैं आज इनका एक बार पुनः निर्माण हो जाये तो पीबीएम पुरानी बिल्डिंग की उम्र बढ जायेगी वहीं क्या अधीक्षक महोदय पीबीएम अस्पताल के फाइनेंस विभाग को कंट्रोल कर पायेंगे कुछ लोगों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए एक नीव का पत्थर साबित होगे अस्पताल की सुरक्षा हेतु पीबीएम अस्पताल परिसर में तीसरी आख कैंमरे लगाकर मोनिटरिंग करेंगे सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा कैसे की जाती हैं यह गुर सिखायेंगे या कोई मोनिटरिंग हेतु टीम गठित करेंगे क्या जनाना विभाग मैं बधाई के नाम पर मरीजों के साथ होने वाली लुट पर शिंकजा कसेगा ऐसे अनेक नये अधीक्षक महोदय के सामने प्रश्न है अब देखना है अधीक्षक महोदय सुधार चाहते है तो उधर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य भी सुधार चाहते है वहीं बीकानेर संभागीय आयुक्त महोदय भी पीबीएम सुधार के लिए लगातार मोनिटरिंग कर रहे है अब देखना यह है कि वाक्य मै अब पीबीएम अस्पताल का सुधार होगा मरीजों को राहत मिलेगी या सिर्फ खाना पुर्ती*

Author