 
                









बीकानेर,भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी जनहितकारी योजनाओं के पेम्पलेट का वितरण अभियान निरन्तर जारी है। सोमवार को बीकानेर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रथखाना व राजविलास कॉलोनी में पेम्पलेट वितरित कर जन-जन को मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, योजनाओं से अवगत करवाया। पेम्पलेट वितरण कार्यक्रम में राजेन्द्र शर्मा, गणेशमल जाजड़ा, राजेन्द्र व्यास, रामकुमार व्यास, श्रवण नैन, भगवतीप्रसाद गौड़, रतनलाल जैपाल, विष्णुभगवान तंवर, मघाराम सियाग, मोहित बोथरा, मोहम्मद ताहिर, मधुसूदन शर्मा, रजत शर्मा, आनन्द शर्मा, आनन्द सोनी, शंभु गहलोत, वर्षा भाटी, पलक राठौड़, पूजा भाटी, शेरसिंह राठौड़, रीटा रावत, आशा स्वामी, तुलसी देवी, विमला स्वामी, शारदा नायक, रीना ठाकुर, माया सोनी, राधा खत्री, भारती अरोड़ा, भगवती स्वामी, बालू देवी आदि शामिल रहे।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        