Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, 22 सितम्बर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सेवारत, सेवानिवृत्त और संविदा, निविदा कार्मिकों का समागम 11 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे से ब्रह्म बगीचा परिसर में आयोजित होगा। सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य लेखाधिकारी कैलाश पुरोहित एवं ज्योति बाला व्यास, आईजीएनपी के संस्थापन अधिकारी भंवर पुरोहित, अधिशासी अधिकारी जगमोहन हर्ष, प्रशासनिक अधिकारी राजेश व्यास सहित सहित अनेक मौजीज लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम संयोजक सुभाष जोशी ने बताया कि लोक सेवक समागम के दौरान समाज के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिक संवाद करेंगे और समाज के उत्थान से जुड़ी आगामी योजना बनाएंगे। दीपक हर्ष ने बताया कि विधिवत रूप से संपर्क अभियान मंगलवार से शुरू होगा। प्रत्येक विभाग के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है।
सह संयोजक दिनेश चूरा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पुष्करणा ब्राह्मण समाज के धर्म, कर्म और आध्यात्म से जुड़ी तीन विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कमेटियों के गठन का अनुमोदन भी किया गया। साथ ही हाल ही में मुख्य लेखाधिकारी पद पर पदोन्नत हुए कैलाश पुरोहित, लेखाधिकारी के रूप में पदोन्नत किशन व्यास, हेमंत व्यास और विवेक आचार्य का सम्मान भी किया गया। सुरेश व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम में जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ हरि शंकर आचार्य, प्रेम नारायण व्यास, विजय व्यास, पीएनबी के विधि अधिकारी डॉ. दीपक हर्ष, जितेंद्र आचार्य, आनंद व्यास, भंवर व्यास, दीपक हर्ष, शिव कुमार जोशी, जितेन्द्र आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author