Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गौचर बचाओ , गाय बचाओ, ओरण बचाओ , पर्यावरण बचाओ आंदोलन के तहत 23 अक्टूबर की मीटिंग को लेकर आज विभिन्न सामाजिक व जन संगठनों से व आम जन हेतु संघर्ष करने वाले बीकानेर प्रबुद्ध नागरिकों , संस्थाओं से संपर्क किया गया और बीकानेर जिले के 188 गांव में बीडीए द्वारा की जा रही अधिग्रहण कार्रवाई को अवैध बताते हुए गोचर और गाय को बचाने के आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का निवेदन किया , खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि 23 अक्टूबर को आयोजित इस बैठक में आंदोलन को विस्तृत रूप दिया जाएगा और इस आंदोलन को बीकानेर की आम जन तक पहुंचाने के लिए आगामी कार्रवाई हेतु विचार विमर्श किया जाएगा ,अखिल भारतीय खेत मजदूरी यूनियन की आंदोलन हेतु संपर्क कमेटी सदस्य बजरंग छिपा ,रमेश मित्तड़ ,मुकेश मेघवाल, महेंद्र बारूपाल ओम प्रकाश मेहरडा, भरतराम व शीशपाल नायक आदि ने जनसंपर्क किया, जनसंपर्क में पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , गौचर बचाओ आंदोलन नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मिलन गहलोत, किसान सभा जिला सचिव जेठाराम लाखुसर, भारतमाला संघर्ष समिति अध्यक्ष छोगाराम तरड़ , किसान नेता भरत कसवां एडवोकेट , खेजड़ी आंदोलन संयोजक रामगोपाल बिश्नोई, वन्य जीव रक्षा समिति के मोखराम धारणिया , पार्षद प्रफुल्ल हटीला आदि से संपर्क कर बैठक में आने का निमंत्रण दिया , सभी लोगों ने आंदोलन भाग लेने का आश्वासन दिया,

Author