Trending Now







बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,ट्रॉमा सेंटर के अभाव में सड़क हादसों में क्षेत्र नागरिक लगातार हताहत हो रहे है। ऐसे में राजनैतिक स्वार्थ के चलते ट्रॉमा के निर्माण को रोका जाना अब ओर सहन नही किया जाएगा। क्षेत्र के युवा श्रीडूंगरगढ़ में घोषित ट्रॉमा का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए आर पार की लड़ाई के एलान के साथ 15 जनवरी बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना ने बताया कि प्रदर्शन में अधिकाधिक क्षेत्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गांवों में संपर्क किया गया है। प्रदर्शन के दौरान सत्ता और प्रशासन द्वारा ट्रॉमा सेंटर के निर्माण को लटकाने के विरोध में जन आक्रोश को जताया जाएगा और जल्द निर्माण स्वीकृति नही देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जाएगी। प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां भी तैयारियो को अंतिम रूप देने में जुटी है।

Author