
बीकानेर क्षत्रिय युवक संघ के 75 वें स्थापना दिवस पर 22 दिसंबर को जयपुर स्थित भवानी निकेतन में हीरक जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवकों के दल बैठकें आयोजित कर कार्य योजना बनाकर घर घर पीले चावल देकर निमंत्रण दे रहे हैं। रविवार को युवकों ने बेलासर, रायसर, हिमटासर, पनपालसर, उदासर, शोभासर, बदरासर, भरूधोलेरा, खिचिया, लूणकरणसर, हुसंगसर खारा, नंगासर, मेहरासर, नाल कागनी जयमलसर, भानीपुरा, अमरपुरा, रणधीसर, रामसर, नोखा दैया, नापासर, कल्याणसर, किलचु, सुरधना, गीगासर तथा अंबासर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर महोत्सव में शामिल होने की अपील की। इसके अलाना विराटनगर, वृंदावन तथा आरकेपुरम कॉलोनी में संपर्क कर समाज के इस अमृत महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। संपर्क दल में संभाग प्रमुख रेवंत सिंह जाखासर, प्रांत प्रमुख खींव सिंहसुल्ताना, मोहन सिंह कक्कू तनवीर सिंह खारी, नवीन सिंह, जुगल सिंह आदि शामिल है।