Trending Now




बीकानेर,लोकसभा चुनाव 2024 में बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पीसीसी महासचिव डॉ राजेंद्र मूँड और खाजूवाला पूर्व प्रधान , ज़िला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने जनसंपर्क अभियान के तहत लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के गाँव रोझाँ, फूलदेसर, सहनीवाला, डेलाना छोटा, डेलाना बड़ा, मेघाना, भीखनेरा, सुलेरा, कांकड़वाला, ढाणी लक्ष्मीनारायणसर, बड़ेरण, मनोहरिया, गुसाईना, बालादेसर, रतनीसर,
लालेरा पट्टा, जसवन्तसर, असरासर, चक असरासर, रामसरा, खानीसर नया, जकजोड़, फूलेजी, अर्जनसर, मिठडिया, साबनियाँ, ढाणी छिपलाई, जैतपुर, राणीसर, भाडेरा,
उदाना (264 आबादी) में जनसंपर्क किया ।
इस मौके पर जनसंपर्क के दौरान पीसीसी महासचिव, लूणकरणसर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मूँड ने कहा किसान विरोधी भाजपानीत केंद्र सरकार की विदाई इस बार तय है । जनता ने इनका असली चेहरा पहचान लिया है। 2024 का चुनाव परिवर्तन का चुनाव है । पिछले दस साल में भाजपा ने देश के आम आदमी की कमर महंगाई से तोड़ दी है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान और आम जन की विरोधी सरकार है लेकिन अब जनता इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है ।
पूर्व प्रधान खाजूवाला, जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के सामाजिक सद्भाव के ताने बाने को तोड़ने का काम किया है। महिलाओं , किसानों समेत सभी वर्ग आज हाशिये पर है । मोदी सरकार केवल कॉरपोरेट के हित का काम कर रही है लेकिन अब देश का आम जन इस जनविरोधी सरकार के विरुद्ध एकजुट होकर आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाना है । भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्ष में जनता से केवल झूठ बोलने का काम किया है लेकिन अब देश की आम अवाम इनके झांसे में नहीं आने वाली है और इस आम जनविरोधी शासन का अंत होगा।
देहात ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव महीपाल सारस्वत, पूर्व सरपंच रिछपाल कड़वासरा, पूर्व सरपंच भँवरलाल रोझ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश रोझ, पूर्व सरपंच कालूराम ज्यानी, केवीएसएस अध्यक्ष विष्णु मांझू, नंदराम रोझ, महेंद्र धतरवाल,
केवीएसएस पूर्व वाईस चेयरमैन ख़्यालीराम सुथार, पूर्व सरपंच सेवाराम बेनीवाल, जगदीश बेनीवाल, लूणकरणसर सरपंच गणेशाराम मेघवाल, देहात सचिव रामप्रताप सियाग, पूर्व पीसीसी सदस्य आशु सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश धतरवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार मूँड, गोकुल भादू, सुभाष स्वामी, राकेश गोदारा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव हेतराम गोदारा, पूर्व सरपंच सीताराम मेघवाल, सुशील बाघला, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव प्रभु गोदारा, किसान नेता तोलाराम गोदारा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी, दौलतराम गोदारा, सुभाष स्वामी , रामलाल सुथार, योगेन्द्र सारण, युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश बिश्नोई, जगदीश गोदारा, पुष्पेंद्र चौधरी, लेखराम समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author