बीकानेर, जूनागढ़ के सामने स्थिति पब्लिक पार्कका लोहे से बना गेट दो विभागों में उलझा हुआ है। गेट की स्थिति ऐसी है कि यह कभी भी गिर सकता है। गेट से निकलने वाला मार्ग व्यस्तम होने के कारण रोज हजारों लोग यहां से निकलते हैं। किसी भी समय दुर्घटना हो सकती है। नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को इस गेट की बदहाल स्थिति की जानकारी होने के बाद भी इसकी सुध नहीं ली जा रही है। दोनो विभाग इस गेट को सही करने की जिम्मेदारी एक-दूसरे की बता रहे है। यह गेट पिछले काफी समय से टूटा पड़ा है। जिला
फाटकों और विरासत का संरक्षण
सामाजिक कार्यकर्ता चोरू लाल सुथार ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर पब्लिक पार्क के टूटे हुए गेट को सही करवाने की मांग की। कलक्टर को बताया कि गेट के टूटे होने से
कलक्टर कार्यालय से महज डेढ सौ मीटर की दूरी पर स्थित इस गेट की बदहाली प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और कोताही को बयां कर रही हैं।
नहीं ले रहे सुध
पब्लिक पार्कपरिसर के रख रखाव का जिम्मा नगर विकास न्यास देख रहा है। हालांकि पार्क परिसर की दीवार में स्थित यह गेट भी संभवत इसी कार्य के अन्तर्गत आता है, लेकिन न्यास भी इस गेट की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। न्यास के
कभी भी कोई हादसा हो सकता है। जल्द इस गेट को सही करवाया जाए। सुथार के अनुसार पब्लिक पार्क परिसर शहर की प्राचीन धरोहर है। इसका संरक्षण जरुरी है।
अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता के अनुसार गेट के रख रखाव की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग की है।
न्यास केवल पेड़ पौधो, लिलिपौड, सामान्य रख रखाव, साफ-सफाई आदि का कार्य करवा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जे पी अरोड़ा का कहना है कि पार्क परिसर सहित गेट की देखभाल का भी जिम्मा भी न्यास का है। गेट को लेकर न्यास को पत्र लिखा हुआ है। गेट भी पार्कका ही हिस्सा है। न्यास को फोटो व पत्र भेजे हुए है।