Trending Now







बीकानेर,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीणा ने बुधवार को नोखा की ग्राम पंचायत मोरखाना में जनसुनवाई की।

अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रशासन) ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में लक्ष्य अनुसार पंजीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वंचित पात्र पशुपालकों को योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए सतत् प्रयास किए जाएं। उन्होंने ग्रामीणों को माँ वाउचर योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफ़ी करवाने व योजना का आंगनबाड़ी केंद्र, सखी सेंटर में प्रचार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति ना होने, मोरखाना बस स्टैंड स्थित ट्रांसफार्मर के खराब होने की, विद्युत सप्लाई लाइन ठीक करवाने की शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त ज़िला कलक्टर (प्रशासन) ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया‌। निरीक्षण के दौरान केसरदेसर जाटान का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया। इसके अलावा जसरासर पुलिस थाने एवं जसरासर तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश गए।
इस अवसर पर नोखा उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author