












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ में जनसुनवाई आयोजित कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने गांवों से पहुंचकर पेयजल, बिजली, राजस्व, सड़क, चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा योजना, कृषि संबंधी मुद्दों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक के समक्ष प्रस्तुत हुए।
विधायक सारस्वत ने उपनी, गुंसाईसर बड़ा, लोढेरा, बरजांगसर, डेलवा, मोमासर, आडसर, उदरासर, जाखासर सहित श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी बात सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश दिए। कई जनसमस्याओं का समाधान जनसुनवाई के दौरान ही करवा दिया गया, जबकि शेष मामलों को त्वरित कार्रवाई के लिए विभागों को अग्रेषित किया गया।
उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सेवा केंद्र सदैव खुला है। नियमित जनसुनवाई का उद्देश्य है कि लोग बिना किसी परेशानी के सीधे विधायक तक अपनी समस्या पहुंचा सकें और उन्हें समाधान का भरोसा मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देना उनका निरंतर प्रयास है।
विधायक ने बताया कि पिछले दो वर्षों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एतिहासिक कार्य कर करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूर्ण किए गए हैं, जिनमें पेयजल आपूर्ति, बिजली सुधार, सड़क निर्माण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी विकास की यह गति और तेज होगी।
ग्रामीणों ने विधायक सारस्वत द्वारा की जा रही सतत जनसुनवाई को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि इससे लोगों को आश्वासन नहीं, बल्कि वास्तविक समाधान मिलता है। जनसुनवाई में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
