Trending Now




बीकानेर,नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के अध्यक्षता में देशनोक थाने में सीएलजी सदस्यों की जन सुनवाई व जन सहभागिता की मीटिंग ली गई।मीटिंग में नोखा सीओ देशनोक सहित ग्रामीण क्षेत्रो के सदस्यों से रूबरू हुए।देशनोक रेलवे फाटक पर चल रहे ब्रिज निर्माण के कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का मुद्दा उठा।जिसपर यातायात सुचारू का आश्वासन दिया गया।आम्बासर,पलाना सहित गॉंवों में रात्रि गस्त लगाने की मांग की गई।साथ ही सीओ नोखा चौहान ने कहा कि कानून हाथ मे न लेकर कानून के सहयोगी बने।सायबर क्राइम को लेकर सचेत रहने की अपील की।नाबालिगों को यथा सम्भव सोशल मीडिया से दूर रखें।बिट कॉन्स्टेबल प्रणाली को सुदृढ करने पर भी जोर दिया। करणी मन्दिर आनेवाले यात्री वाहनों को जबरन रोकने वाले दुकानदार प्रतिनिधियों को तत्काल पाबंद करने की हिदायत दी गई।इस अवसर पर देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़,पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा,नायाब तहसीलदार रामस्वरूप मीणा सहित सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Author