बीकानेर,केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत गया किया गया चौथा बजट निश्चित रूप से आमजन के लिए हितकारी और भविष्य का डिजिटल भारत तय करने वाला बजट में आप आदमी की रोटी कपड़ा और मकान जो कि एक आम आदमी की जरूरत होती है उस पर भी बहुत ही गहनता से फोकस किया गया है, कपड़ा सस्ता किया है अनाज उत्पादन में अन्नदाता किसानों को जो फसली उपकरण चाहिए उनको भी सस्ता किया गया है 80 लाख मकान जो शहर और गांव में अत्याधुनिक तरीके से बनाए जाएंगे आमजन की रोटी कपड़ा और मकान की मूलभूत जरूरत पूरी होगी।
साथ ही रक्षा पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त बजट दिया है वह भी सराहनीय है इससे देश सीमाओं पर सुरक्षित होगा और मजबूत होगा ।
एमएसएमई में अच्छा बजट दिया गया है जैसे लघु उधोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा
डाकघरों का डिजिटिलाइजेशन होगा यह अपने आप में अनूठा प्रयास है ।
25 हजार किलोमीटर जब नया हाईवे बनेगा तो निश्चित रूप से वह रोजगारोउन्मुखी होगा और उसका उपयोग आमजन कर सकेगा कुल मिलाकर वर्तमान में आमजन को राहत देने के साथ-साथ भविष्य का उन्नत भारत बनाने हेतु तैयार किया गया बजट है।