









बीकानेर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा की योजनाओं को मूर्त रुप देने आम जन में विधि का प्रचार कर उन्हें जागरूक किए जाने का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि आम जन को त्वरित सुलभ न्याय प्रदान करवाना विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्वपूर्ण विजन है ।
देश के सभी राज्यों,जिलों,
तालुकाओं में विधिक चेतना के माध्यम से आम जन को विधिक जानकारियां प्रदान करवाई जा रही है बैद ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालतें इसका सटीक उदाहरण है जिनमें आम जन को लोक अदालत की भावना एवं आपसी समझाइश के माध्यम से सालों पुराने केस सुलझाने का मौका मिलता है जिससे बढ़ते केसों की पेंडेंसी का निस्तारण भी हो रहा है ।
इस दौरान बालिकाओं को साहित्य का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल मनीषा अरौडा, तारा खत्री, हरीश कुमार शर्मा,अशोक कुमार सुकारिया एवं कोर्ट के सचिव राकेश जोशी ने भी विचार रखे।
