Trending Now

­

बीकानेर,राज्य के 19 हजार सीनियर सेकंडरी स्कूलों में ग्रेड फर्स्ट और ग्रेड सेकंड के पद कम होने के कारण शारीरिक शिक्षक प्रमोशन में पिछड़ रहे हैं। 32 साल की सरकारी सेवा पूरी करने के बाद एक भी पदोन्नति का लाभ तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों को नहीं मिल रहा है। जहां तृतीय श्रेणी शिक्षक 27 से 30 साल की सेवा में तीन से चार प्रमोशन का लाभ लेकर सेवानिवृत हो रहे हैं।

वहीं शारीरिक शिक्षक बिना पदोन्नति के ही रिटायर हो रहे हैं। पिछले 6 सालों में क्रमोन्नत हुए अधिकांश स्कूलों में तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक ही पदस्थापित हैं। दरअसल, राज्य के 19 हजार उच्च माध्यमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी के 99% पद स्वीकृत हैं। लेकिन फर्स्ट ग्रेड के सिर्फ 2 प्रतिशत तथा सेकंड ग्रेड के 21% पद ही स्वीकृत होने के कारण समय पर इन्हें डीपीसी का लाभ नहीं मिल रहा है।

Author