बीकानेर,राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में दो वर्षीय बी.एड. एवं चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए. बीएड. में प्रवेश हेतु आगामी 21 मई को आयोजित होने वाली पीटीईटी परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थी अब 19 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी बीकानेर के जिला संयोजक डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र नाथ ने बताया कि दो वर्षीय बी.एड. हेतु स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं चार वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एव ंबीएससी एड में प्रवेश हेतु बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
राज्य समन्वयक डॉ. मनोज पांड्या ने बताया कि सभी जिलों में जिला समन्वयक हेतु आदेश आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा द्वारा जारी किये जा चुके हैं एवं जिला समन्वयों द्वारा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सभी जिला समन्वयकों की इस निमित्त कार्य योजना बैठक 19 अप्रेल को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित की जाएगी जिसमें परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जाऐंगें।
राज्य नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र पानेरी ने बताया कि बारहवीं विज्ञान उत्तीर्ण विद्यार्थी बीएससी बीएड और बीए बीएड दोनों में आवेदन कर सकते हैं जबकि कला और वाणिज्य का के विद्यार्थी केवल बीए बीएड में ही आवेदन कर सकेगें।