बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को अपने आवास पर आम जन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजन को गुणवत्ता युक्त बिजली उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अप्रैल, मई और जून में गर्मी के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त बिजली मिले, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं तथा विभागीय अधिकारी भी इसके लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूरे 5 वर्ष किसानों के बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी। सरकार द्वारा अब तक इसका ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, सड़क और शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा मनरेगा में 25 दिन बढ़ाना जैसे निर्णयों की पूरे देश में चर्चा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। क्षेत्र में शिक्षा और उच्च शिक्षा सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं कपिल सरोवर के जीर्णोद्धार और रखरखाव तथा इसे नहरी जल से जोड़ने के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इससे जन-जन की आस्था के केंद्र कपिल सरोवर का कायाकल्प हो जाएगा। इस दौरान मंत्री भाटी ने आमजन की समस्याएं सुनी तथा इनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।