Trending Now












बीकानेर,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और फील्ड स्तर के कार्यकर्ता समन्वित रूप से प्रयास करते हुए आमजन को निशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं। यह कहना था जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का, वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने पहले से चल रहे एनीमिया मुक्त बीकानेर, टीकाकरण कार्यक्रम तथा बेटी बचाओ कार्यक्रम में हो रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए इन्हें दुगने जोश से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत कर बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने स्वाइन फ्लू, कोरोना, मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों के पुख्ता सर्विलेंस करने व गबुसिया मछली की हैचरी को संचालित रखने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा मौसमी बीमारियों की वर्तमान वस्तु स्थिति पर प्रकाश डाला गया। डॉ तंवर ने अस्पतालों पर गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाएं उपलब्ध करवाने, आवश्यक होने पर केवल उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को ही रेफर करने तथा 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को आयरन फोलिक एसिड सिरप दिलाने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता द्वारा प्रसव, टीकाकरण, एएनसी सेवाओं की प्रगति प्रस्तुत की गई जबकि डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा एनीमिया मुक्त बीकानेर, कायाकल्प तथा परिवार कल्याण सेवाओं पर चर्चा की गई। डीटीओ डॉ चंद्रशेखर मोदी ने निःशुल्क जांच योजना तथा टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की प्रगति व लक्ष्यों के बारे में बताया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ अनुरोध तिवारी द्वारा मीजल्स की सर्विलांस को मजबूत करने हेतु प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष पीबीएम अस्पताल प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डीपीओ सुशील कुमार, समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीओ सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी तथा विभिन्न अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

*निशुल्क दवा योजना में 23 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर*
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 23 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए सीएमएचओ डॉ तंवर ने योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने पर पीएचसी शेरपुरा के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर को, दूसरे स्थान के लिए पीएचसी शेरेरा प्रभारी डॉ राशि सोनी तथा तीसरे स्थान के लिए सीएचसी महाजन के डॉ राजेंद्र चौधरी को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

Author