Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा बीकानेर में जिला प्रशासन कार्यालय के समुख हाथों में लठ ले कर प्रदर्शन करने की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा की है, भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि प्रदर्शन शांति पूर्ण और सभ्य तरीके से होने चाहिये न कि उग्रवाद को प्रदर्शित करते हुऐ। तो क्या लठ लेकर मोहब्बत की दुकान चलाना चाहती है कांग्रेस कांग्रेस के कथनी और करनी में हमेशा ही फर्क रहा है और यह फर्क कल इस प्रदर्शन से प्रदर्शित भी हुआ है

प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस देश विरोधी है और देश के टुकड़े करना चाहती है, सत्ता के लिये किसी भी साधन का सहारा लेने के लिए तत्पर है। भाजपा नेताओं ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद शीर्ष नेता के इशारे पर 10 हज़ार से ज्यादा निर्दोष सिखों का नरसंहार किया गया जिसका परिणाम कांग्रेस के नेता अभी भी भुगत रहे है। कांग्रेस के शीर्ष नेता और नेता प्रतिपक्ष द्वारा अमेरिका प्रवास के समय में सिखों के कट्टरपंथी संगठन जिसे भारत सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है, से समर्थन प्राप्त करना, अमेरिका में ही भारत विरोधी डेमोक्रेटिक सांसद इलहन उमर से मिलना, पत्रकार वार्ता में इंडिया टुडे के पत्रकार रोहित शर्मा से हाथापाई, बंधक बनना जैसी विवादित घटनाएं में लिप्त रहे है, तथा इसकी पूरे भारत मे जबरदस्त निंदा की गई है, ऐसा देश विरोधी हरकते किसी भी देश के प्रतिपक्ष नेता को शोभा नही देता है। और अब उनके समर्थक बीकानेर मे लठ ले कर आम जन को धमका रहे है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कांग्रेस के ऐसे प्रदर्शन की भाजपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व महामन्त्री व श्रीगंगानगर भाजपा संगठन प्रभारी अनिल शुक्ला, अरुण जैन, मनीष आचार्य,अजय खत्री, नर्सिंग सेवग, आदि ने कड़ी आपत्ति जताइ है।

Author