
बीकानेर,इन्कम टैक्स एम्प्लाइज फेडरेशन, केंद्रीय हैडक्वार्टर, नई दिल्ली के आह्वान पर ITEF, राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में दिनांक 11.03.2024 को ITEF, शाखा-बीकानेर की तरफ से आयकर विभाग, बीकानेर में लंबे समय से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के समक्ष लंबित 8 सूत्री मांगों को लेकर आज धरना एवं भोजनावकाश पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर आयकर विभाग, बीकानेर के कर्मचारियों द्वारा रोष प्रकट किया गया। यह धरना एवं विरोध प्रदर्शन 13 मार्च तक प्रस्तावित है ।