Trending Now




बीकानेर,सूदखोरों से डरे सहमें ऐसे गरीब मजबूर लोग ओर व्यापारी जो कर्जे से परेशान होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर उन पीड़ितों की गुरुवार को समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के समक्ष पेश कर सूदखोरों से निजात दिलाने हेतू मदद की मांग का सामूहिक ज्ञापन पत्र सौंपा। भदौरिया ने बताया कि जैसा कि लंबे अरसे से हमारे बीकानेर संभाग में ब्लेकमेलरों, सूदखोरों, हनि ट्रैपों, मनी लांड्रिंग जैसे गिरोहों की वजह से आर्थिक रूप से कमजोर लोग मजबूरी वस कम ब्याज दरों पर अपने जीवनयापन करने के लिए सूदखोरों से रूपया ब्याज पर ले लेते है, रूपए लेते समय सूदखोरों के द्वारा इन लोगों को कम ब्याज दर सहित एक निर्धारित मासिक किस्त एक तय तारिक पर देते रहने का कहा जाता है, चाही गई रकम के बदले सूदखोर पीड़ितो से खाली चैक पर हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लेते है, यही नहीं सूदखोर ज़रूरत मंद लोगों से रहना का घर ,गहना (सोना) आदि गिरवी कह कर ले लेते हैं,गहना आदि या मकान का पट्टा आदि भी प्राप्त कर लेते है बाद में पीड़ितों द्वारा ईमानदारी के साथ सूद खोरों को मूल रकम सहित भारी संख्या में ब्याज दरों से रूपया भी चूका भी दिया जता है ,मगर बाद में अधिकतर ये सभी सूदखोरों की नियत खराब हो जाती है बाद में अनाधिकृत रूप से सभी सुधखोर ना तो कर्जदारों के खाली चेक लौटा थे है ना ही गिरवी रखा सोना चांदी आदि वापस करते हैं और इस तरह से अत्याचार पर उतर आते हैं लिये गये लोग पीड़ितों के द्वारा पूरा कर्जा उतारने के बाद भी हर माह दस से बीस रुपए ब्याज की दरों पर राशि वसूलनी शुरू  कर दिया करते है और खुद सहित अपने गुर्गों, आसामाजिक तत्वों के द्वारा पीड़ितों के मकानों, दुकानों, सहित रास्तों में रोक कर धमकियां देते हैं खाली चेकों में भारी रकम भर कर जेलों में भेजने की धमकी भी देते हैं इन सभी से परेशान होकर आज गुरूवार को काफी संख्या में सुद खोरों से परेशान लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया के समक्ष प्रस्तुत होकर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, बजरंग सोनी, संजय बिनावरा (लवली) के नेतृत्व में एक सामूहिक ज्ञापन पत्र देकर पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए गुहार लगाई की हमारी पीड़ा को पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के  द्वारा हाल ही में गठित टीम सुसाइड प्रीवेंशन रिसोर्स सेंटर (परोपकारम) बीकानेर की मदद से हम सभी पीड़ितों को मदद कर मजबूरीवश  आत्महत्या  जैसे कदमों की और अग्रसर होने को विवश ना हो, सभी पीड़ितों को तथा ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को पुलिस अधीक्षक महोदया ने पूर्ण आश्वासन दिया कि हम हर सम्भव आप सभी पीड़ितों को  कानून तौर पर हर सम्भव सहायता करेंगे।

 

Author