Trending Now

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के नजदीकी गांव पुन्दलसर का नव प्रस्तावित पंचायत समिति रीड़ी में शामिल करने पर जारी है विरोध

राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 10,101के अंतर्गत उपखंड मुख्यालय/पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के नजदीक की ग्राम पंचायत पुन्दलसर को पुरानी नजदीक की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ से हटाकर दूर की नवीन पंचायत समिति रीड़ी में सम्मिलित किया जा रहा है,
ऐसा प्रशासनिक सुचना व मीडिया द्वारा जानकारी में आया है यह नव परिसीमन स्थानीय ग्रामीणों की सुविधाओं के अनुरूप नहीं है यह प्रशासनिक दृष्टि से ग्राम पंचायत पुन्दलसर के निवासियों के साथ अन्याय किया गया है। परिसीमन हमेशा ग्रामीणों की सुलभ पहुंच, उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाता रहा है, नव सृजित पंचायत समिति मुख्यालय रीड़ी ग्राम पंचायत पुन्दलसर से 22 किमी. से अधिक दूरी पर है जबकि उपखंड कार्यालय व पूरानी पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ महज 7 किमी. पर स्थित है , श्रीडूंगरगढ़ की राजस्व सीमा (रोही) पुन्दलसर से लगती है ,इसलिए नवीन प्रस्तावित पंचायत समिति रीड़ी भौगोलिक स्थिति से न्याय संगत नहीं है
ग्रामीणों ने इसको पुनः उसी समान स्थान पर रखे जाने की मांग की है
संपूर्ण ग्रामीणों की ओर से कल बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनरामजी मेघवाल व विधायक ताराचंदजी सारस्वत को ज्ञापन देकर अवगत कराया व आज बुधवार को उपखंड अधिकारी व तहसीलदार महोदय से सैंकड़ों लोगों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन स्वरूप आग्रह किया है कि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुन्दलसर का पंचायतीराज में किए गए परिसीमन पर पुनर्विचार कर स्थानीय ग्रामीणों को उनकी सुविधा के अनुरूप नजदीक की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में ही यथावत रखकर जनहित में फैसला लेते हुए ही परिसीमन किया जाए।

आज ग्राम पंचायत पुन्दलसर के ग्रामीणों द्वारा उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को रीड़ी पंचायत समिति में शामिल किए जाने के विरोध स्वरूप सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा,
इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि इस नवसृजन में पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धाराओं की सरासर अवहेलना करते हुए ग्रामीणों की सुलभता और समय दूरी का ध्यान नहीं रखा है, सही निर्णय नहीं हुआ तो विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और उपस्थित युवाओं ने एकजुटता के साथ कहा कि अगर पंचायत समिति यथावत श्रीडूंगरगढ़ नहीं रखी जाती है तो आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार भी किया जाएगा

Author