Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयोजन में निराश्रित पशु पक्षियों एवं पर्यावरण सरंक्षण के तहत तीसरी बार अनेक प्रकार के फूलों के जिसमें गुडल चांदनी रातरानी चांदनी आदि फूलों के ११ हजार पोध वितरण महायात्रा व निराश्रित पशुओं को चारा एवं पक्षियों के चुग्गा स्थलों पर चुग्गा अभियान के अंतर्गत नित्य प्रतिदिन सेवा अभियान बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज एवं सद् ग्रहस्थ संत मनुजी महाराज के संयोजन में आज पोध वितरण महायात्रा मे आज सेटेलाइट गणेश मन्दिर रोड नयाशहर के अन्दरूनी अनेक मोहल्लाो मे अनेकों दुकान एवं घरों में डोर टू डोर पौध वितरण किया गया। साथ ही साथ निराश्रित नंदियों व गायों एवं पक्षियों हेतु चबूतरो एवं वितरण कर रहे निराश्रित पशुओं को 1 क्विंटल चारा दाना चुग्गा आज विभिन्न जगहों पर संस्थान द्वारा अनेक स्थानों पर डाला गया। साथ ही साथ बाल संत का एक कदम प्रकृति प्रयावरण पुष्टि पोषण एवं निराश्रित पशु पक्षी सेवा के साथ ही साथ सेवा भाव से अनेक जगह घर घर पंहुच कर “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु की स्मृति में”धामू परिवार के ” द्वारा रूप किशोर नवरत्न शिवलाल धामू,आदि द्वारा निरंतर दूसरी बार 20 दिन से नित्य150 पौध वितरण रोजाना करवाये जा रहे है। संस्थान द्वारा बीकानेर मे विगत साल महामारी से अब तक लगातार “तीसरी बार संयोजित ११ हजार पोध वितरण श्रंखला हो रही है,साथ ही साथ लगभग 5000 तुलसी पौधौ का वितरण श्रंखला मे पु्र्व मे हो चुकी है”। पोध वितरण सेवाकार्य मे सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल, लालचंद खोखा, ओमप्रकाश कुलरिया,देवकिशन गैपाल,नंदिनी पुरोहित, शुभम सुथार,महेश सुथार,भावना सुथार,शुभम सुथार व शेखर भाटी आदि अपनी श्रम सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण व पशु पक्षियों हितार्थ दे रहे हैं।

Author