बीकानेर,राजस्थान रोड़वेज के छः श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे द्वारा 11 सूत्री मांगों के लिए रोड़वेज कर्मचारियों की 27 अक्टूबर 2021 को प्रस्तावित एक दिन (24 घंटे) की प्रदेशव्यापी हड़ताल अग्रिम फैसले तक स्थगित कर दी गई है । इससे पूर्व 25 से 26 अक्टूबर 2021 को प्रदेशभर में किये जाने वाले दो दिन के धरने भी स्थगित कर दिये गये हैं।
रोड़वेज कर्मचारियों के 26 जुलाई 2021 से शुरू हुये प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आन्दोलन के चलते राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा पांच केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की राजस्थान इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ 20 अक्टूबर 2021 को सांयकाल छ बजे अपने निवास पर बैठक आयोजित की गई । उस बैठक में रोड़वेज कर्मचारियों के मासिक वेतन पेंशन भुगतान को नियमित करने, रोड़वेज में सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतनमान-पेंशन संशोधित करने, दीपावली पर एक्सग्रेसिया देने, रोड़वेज में 1500 नई बसों की खरीद करने 9 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर नई भर्ती करने, रोडवेज को राज्य सरकार में समाहित करने आदि सभी मांगों एवं जेसीटीएसएल कर्मचारियों की मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा के उपरान्त मुख्यमंत्री द्वारा रोडवेज संस्थान के योगदान की सराहना करते हुये रोडवेज एवं जेसीटीएसएल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर जल्द बैठक कर निर्णय लिये जाने का विश्वास दिलाया गया। इसका उल्लेख उक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा – मुख्यमंत्री से श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों की चर्चा श्रमिकों के कल्याण के लिये सरकार प्रतिबद्ध” शीर्षक से जारी किये गये कार्यवाही विवरण में अंकित है।
इसके अलावा जुलाई 2021 से 25 प्रतिशत मंहगाई भत्ते में वृद्धि की मांग पूरी हो चुकी है। सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके सेवानिवृति परिलाभों का एकमुश्त भुगतान होने तक प्रतिमाह एक माह के परिलाभ का भुगतान किया जाना शुरू हो चुका है। गत पांच वर्षों में 5 हजार से ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, पांचवें-छठे वेतनमान के एरियर, उपार्जित अवकाश के 476 करोड़ रूपये का भुगतान दीपावली से पूर्व शुरू करने का निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा 18 अक्टूबर 2021 को घोषित किया जा चुका है।
उक्त निर्णयों में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरिय प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा जी की सकारात्मक भूमिका रही है। जी व रोड़वेज के अध्यक्ष एवं
सेवानिवृत कर्मचारियों में से चालकों-परिचालकों के बकाया ओवर टाईम अलाउन्स, नाईट आउट अलाउन्स-डे आउट अलाउन्स वीकली रेस्ट आदि के लगभग सौ करोड़ रूपये के अन्य भुगतान पर पुनर्विचार करने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया है।
रोड़वेज में सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार मान पेंशन संशोधित करने एवं शोषअन्य मांगों पर जल्द बैठक कर निर्णय लेने के लिये द्वारा दिलाये गये विश्वास का सम्मान करते हुये राजस्थान रोड़वेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोई की 22 अक्टूबर 2021 की आयोजित बैठक में गम्भीरतापूर्वक विचार करने के क्रमसान्त रोडवेज में 27 अक्टूबर 2021 की एक दिन 24 घंटे) की प्रस्तावित प्रदेशव्यापी हड़ताल को के अग्रिम फैसले तक स्थगित करने का निर्माण लिया गया है।
राजस्थान रोडवेज के दिनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से
चरणबद्ध आन्दोलन के दौरान मांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिये मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री रोड़वेज के प्रबन्ध निर्देशक का
चरमबद्ध आन्दोलन को आसजन तक पहुंचाने में सहयोग के लिये मीडिया का
केन्द्रीय संगठनों की राजस्थान इकाईयों के नेतृत्वका साथियों का चरणबद्ध आन्दोलन के प्रति समर्थन एकजुटाएर बैठक आयोजित कराने के लिये धन्यवाद | चरणबद्ध आन्दोलन को अनुशासित तरीके से चलाने के लिये
संयुक्त मोर्च के घटक संगठनों के सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं
जान रोडवेज कर्मचारियों का अभिनन्दन।
राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा यह स्पष्ट करना उचित समझता है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिलाये गये विश्वास के अनुसार जल्द रोड़वेज में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार वेतनमान पेंशन संशोधित करने एवं अन्य मांगों को पूरा करने का निर्णय नहीं होने की स्थिति में फिर से व्यापक आन्दोलन शुरू करने का फैसला लेने पर बाध्य होना पड़ेग