Trending Now




बीकानेर,मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष डा नीरज के पवन ने पी बी एम स्थित ट्रॉमा सेंटर में विधायक कोटे से पी आर पी क्लिनिक खोलने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है और अस्पताल अधीक्षक को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है। विशेषज्ञ डा अजय कपूर ने राजस्थान का पहला पी आर पी थेरेपी क्लिनिक डिपार्टमेंट ऑफ आर्थोपिडिक्स ट्रॉमा सेंटर पी बी एम में खोलने का प्रस्ताव दिया था। इसमें वॉक अवे प्रोसीजर से रोगी के स्वयं के रक्त से अपकेंद्रित मशीन से प्लेटलेट को पृथक कर उन्हें इंजेक्शन के द्वारा आवश्यक महीनों के सहयोग से प्रभावित सॉफ्ट टिश्यू में इंजेक्ट किया जाता है। इस से मरीज को बहुत फायदा होता है। पी आर पी थैरेपी क्लिनिक का प्रस्ताव पूर्व में मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विचारार्थ रखा गया था। जिसमें बजट की कमी के चलते अनुमोदित नहीं हो सका। अब सोसायटी अध्यक्ष ने विधायक कोटे से क्लिनिक शुरू होने के प्रस्ताव को कार्रवाई के लिए भेजा है। विधायक सिद्धि कुमारी को कोटे से बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। पी आर पी थैरेपी क्लिनिक बीकानेर में चालू होती है तो राजस्थान की पहली क्लिनिक होगी।

Author