Trending Now




बीकानेर,आज राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैब टैक्निशीयन कर्मचारी संघ ( चिकित्सा शिक्षा) बीकानेर की कार्यकारिणी की मीटिंग श्री सुभाष जोशी मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें जिला अध्यक्ष अजय किराडू ने गत वर्ष किये गये कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत कर स्थानान्तरण होकर आये लैब टैक्नीशियन के लियन व उच्च पदो पर स्थानान्तरण होकर आये कार्मिक को कार्य ग्रहण नहीं करवाने व 2013 से लैब टैक्नीशियन संवर्ग के पदो के अपग्रेडेशन पर चर्चा की एवं कार्य की अधिकता को देखते हुए, जैसे दिनो-दिन बढ़ता रोगी भार सरकारी लाभकारी विभिन्न योजनाओं की क्रियांविती के कारण लैब टैक्नीशियन पदों में विभाग वार वांच्छित वृद्धि हेतु सुसंगत प्रस्ताव राजस्थान सरकार को भिजवाने हेतु चर्चा की गई। उक्त कार्यों की गती प्रभावित न हो इसलिए समस्त कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से राजस्थान मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री टैक्नीशियन कर्मचारी सेवा ( चि. शिक्षा) के बीकानेर जिले के आगामी चुनाव 06 माह पश्चात् करवाने का प्रस्ताव पारित किया। उपरोक्त निर्णय में प्रदेश अध्यक्ष बजरंग सोनी, जिला अध्यक्ष अजय किराङ्ग संरक्षक अरुण गौड, प्रदेश विरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन भाटी, प्रवक्ता मोहन व्यास, मुख्य विधी सलाहाकार कैलाश आचार्य महामंत्री वीरेन्द्र सिंह, विनम्र सक्सेना, कोषाध्यक्ष पंकज महात्मा, अरूण रांकावत. लालचन्द जैदिया डॉ. मल्लूराम सुरज पारीक, किसन व्यास, कमलेश व्यास, नवरतन शर्मा व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहें।

Author