बीकानेर,श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में दिनांक 18.06.2024 वार मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर विशाल मेला लगेगा।
श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट मण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू से मिला तथा निर्जला एकादशी मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु ज्ञापन दिया।
शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से इस मेले में पुलिस व्यवस्था, टेन्ट व्यवस्था, पानी व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, खराब लाईटे ठीक करने, सफाई व्यवस्था आदि की मांग की।
शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि मेेले मंे अन्य राज्यों के असामाजिक तत्व हो जाते है तथा मेले में महिलाओं के चैन एवं पर्स की चोरी की घटनाऐं होती है इसे ध्यान में रखते हुए मेले में प्रातः 5 बजे से समुचित पुलिस व्यवस्था करने की मांग की।
इसके अलावा शिष्टमण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर से पार्क परिसर में फव्वारों को प्रात 7 बजे से 9 बजे तक एवं सांय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालन करवाने तथा पार्क में चैकीदार व बागवान लगवाने की मांग की। जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय ने सहानुभूति पूर्वक समाधान करने का आश्वासन दिया।
शिष्ट मण्डल में सीताराम कच्छावा, विनोद महात्मा, शिवशंकर कुशवाहा, शशि मोहन दरगड, धीरज जैन, श्रीराम शर्मा अनिल सोनी आदि समिति के सदस्य शामिल थे।