Trending Now




बीकानेर,विप्र फाउंडेशन के 13 वे स्थापना दिवस व परशुराम जयन्ति के उपलक्ष में 1 मई को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को राजस्थान जोन 1-बी की तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही है।जोन की शहर व देहात इकाइयां अपने -अपने क्षेत्र में पूर्ण सक्रियता के साथ धरातल पर जनसम्पर्क में जुटे है।विफा जॉन 1-बी प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने रक्तदान शिविर की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक पारीक प्रभारी जॉन फर्स्ट बी ने जॉन के सभी जिले हनुमानगढ़, गंगानगर ,चूरू ,नागौर, जैसलमेर आदि में संपर्क कर शिविर को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं । महिला प्रदेश महामंत्री आशा पारीक के नेतृत्व में महिला टीम जिला अध्यक्ष सुनीता पारीक ,सीमा पारीक ,सरला राजपुरोहित, मीना आचार्य, अनुराधा आचार्य आदि टोली बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश के महामंत्री दिनेश ओझा, जिला अध्यक्ष शहर विजय पाईवाल, महामंत्री अरविंद व्यास राजा, हेमंत शर्मा, लक्ष्मण उपाध्याय आदि टीम बनाकर शहर के युवा साथियों से जनसंपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। देहात के अध्यक्ष शिवरतन शर्मा लूणकरणसर, देशनोक,श्री डूंगरगढ़ ,खाजूवाला ,कोलायत, नोखा में जनसंपर्क कर रहे हैं ।श्रीडूंगरगढ़ में युवा नेता सुनील तावणीया,राष्ट्रीय संरक्षक सत्यनारायण रीड़ी व ताराचंद सारस्वत संपर्क कर रहे है। देहात महिला अध्यक्ष सीमा मिश्रा, नोखा के अध्यक्ष भंवरलाल सुरावत, देशनोक के अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय अलग-अलग टोलियां बनाकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जनसम्पर्क में जुटे है।  वीसीसीआई के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ,महामंत्री सनी शर्मा वाणिज्य क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं । प्रदेश के कोषाध्यक्ष धनसुख सारस्वत,शिविर कार्यक्रम संयोजक रवि पारीक ,जीएस सारस्वत, शिव सारस्वत, देहात युवा अध्यक्ष इतिहास गौड़ जन संपर्क कर रक्तदान शिविर को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। शहर में महामंत्री भवानी जाजड़ा, नारायण पारीक, मनोज पारीक, रमेश जाजड़ा, नंदकिशोर गालरिया समाज के प्रमुख लोगों से संपर्क कर रहे हैं ।  युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल तिवारी व सुभाष सारस्वत के नेतृत्व में खाजूवाला, दंतोर, छतरगढ़, पुगल,कोलायत के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है।एडवोकेट मनोज जाजड़ा के नेतृत्व में बार काउंसिल के सभी सदस्य से संपर्क किया जा रहा है  प्रदेश के कार्यालय मंत्री रमेश उपाध्याय सभी से कोऑर्डिनेट कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।

Author