Trending Now












बीकानेर,श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट ने घुटना रोगियों के घुटनों का अहमदाबाद में निशुल्क प्रत्यारोपण करवाकर खुद के दम पर मंजिलें तय करने काबिल बनाकर घुटना रोगियों के लिए सारथी की भूमिका निभाई | इस प्रकल्प के तहत ट्रस्ट द्वारा कुल 29 मरीजों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जा चुका है जिसमें 7 एकल घुटना प्रत्यारोपण मरीजों का शिव वैली के फ्लोरल अस्पताल में किया गया | इसी प्रकल्प के द्वितीय चरण में 22 मरीजों का ट्रस्ट द्वारा अहमदाबाद के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त के.डी. अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक अमीर संघवी से सफल घुटना प्रत्यारोपण करवाया गया | ट्रस्ट के सेवा प्रकल्प को देखते हुए के.डी. अस्पताल की टीम द्वारा ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा का सम्मान किया गया | बीकानेर पहुंचे सभी रोगियों का द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया और व्हील चेयर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी मरीजों को उनके घरों तक पहुंचाया गया | सभी मरीजों ने ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके इस घुटना दर्द से निजात दिलवाकर जो हमें बिना किसी दर्द एवं बिना किसी सहारे के चलने लायक बनाने का अनूठा बीड़ा जो ट्रस्ट ने उठाया है इससे सभी मरीज खुद के दम पर मंजिलें तय करने में सक्षम हो पायेंगे और यह हम सबके लिए अविस्मर्णीय रहेगा | इस अवसर पर नरेश मित्तल, रमेश अग्रवाल, विनोद जोशी, मनीष तापड़िया, शुभम लड्ढा, अभिषेक पंवार, राजेश पारीक एवं अपनाघर आश्रम के सेवासाथी आदि उपस्थित हुए |

Author