
बीकानेर, मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत शुक्रवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी, लालीमाई पार्क तथा जस्सूसर गेट क्षेत्र में चौक-चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर डॉ. एसएल राठी तथा मुकेश अमेरिया ने तकनीकी टीम के साथ आमजन को एसआईआर के बारे में बताया तथा गणना प्रपत्र भरने एवं इन्हें डिजिटाइज्ड करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरण और इन्हें भरकर ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूचियां को त्रुटिरहित हों और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे छूटे नहीं एवं अपात्र जुड़ा नहीं रहे, इसके मद्देनजर उन्होंने आमजन से सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया। टीम ने विभिन्न दुकानों, थडियों, सार्वजनिक उद्यानों में भी संपर्क किया और एसआईआर के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर में तीन दिवसीय चौक-चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत शहर के 9 प्रमुख क्षेत्रों में एसआईआर के प्रति जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम हुए।











