









बीकानेर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल सदस्य पीएलवी श्रेयांस बैद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाए गए विधिक जागरूकता शिविर में डॉ अंजना कोचर द्वारा आमजन को एड्स के बचाव व उपचार के बारे मैं जागरूक करते हुए कहा कि आपसी संभोग व असुरक्षित योन संपर्क करने, लगी हुई सुई को लगाने से ये रोग संक्रमण के कारण अन्यत्र फैलता है इसलिए बचाव ही उपचार है उन्होंने उपस्थित लोगों के प्रश्न पूछे जाने पर उनका समाधान भी किया ।इस रोग की जिला स्तर पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा की भी जानकारी दी ।
