बीकानेर,नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन आफ इंडिया डे गुरुवार को पीबीएम के मेडिसिन यूनिट फर्स्ट में मनाया गया।
यूनिट हेड डॉ एल ए गौरी ने बताया कि समाज में चिकित्सा के महत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान फिजीशियन के योगदान पर कार्यक्रम में चर्चा की गई। इस दौरान डॉ परवेज समेजा, डॉ कुलदीप सैनी, डॉ अमित दत्ता एवं रेजिडेंट डॉ अभिलाष, डॉ कुलदीप, डॉ दशरथ, डॉ सोहनलाल भी उपस्थित रहे।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडिया 1944 में स्थापित की गई थी।
डॉ गौरी पिछले 10 साल से अधिक वर्षों से भारत के चिकित्सा अनुसंधान के शासी निकाय के सदस्य रहे हैं। डॉ गौरी चिकित्सकों के भारतीय मेडिकल कॉलेज के वॉइस-डीन व नेशनल एपीआई सदस्य संकाय परिषद रहेंगे।