Trending Now




बीकानेर| राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुल गंज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया| जैसा कि हम जानते प्रदूषण देश और दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है इसलिए इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रदूषण रोकने के लिए प्रयास करना है|

इस अवसर पर विद्यालय मे स्लोगन व चित्रकला प्रतियोगिता द्वारा बच्चों ने जल, वायु,ध्वनि प्रदूषण के कारण व उपाय बताये |

कार्यक्रम की अतिथि डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा प्रदूषण रोकने के लिए घर से शुरुआत करें अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए, व्यर्थ मे कोई पेड़ कटने ना दें, प्लास्टिक का उपयोग ना करें,व्यर्थ पानी बहने ना दे,वायु व ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए समय-समय पर वाहनों के प्रदूषण जांच करवाएं इत्यादि ऐसा करके आप पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं|

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश आचार्य ने कहा यह दिन 1984 में भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है जिससे लोगों यह संदेश याद दिलाये कि आधुनिकता के साथ प्रदूषण रोकना भी आवश्यक है|
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया|
कार्यक्रम के अंत में प्रदूषण रोकने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाने मे अपने योगदान देने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई|
कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता सीवरान,मीनाक्षी खत्री, रेखा, सरिता, भगवान बारठ, शांता, भूराराम भादू, शांति, हेमंत, सुमन,गोविंद जोशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

Author