
बीकानेर,पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर पेन इंडिया अवेयरनेस के तहत आयोजित बाल दिवस को शारदे बालिका आवासीय छात्रावास में मनाया गया इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि देश भर में विधिक जागरूकता के तहत बाल दिवस मनाया जा रहा है ।बालकों के अधिकारों के बारे में बैद ने बताया कि निशुल्क शिक्षा का अधिकार , बाल श्रम अधिनियम , बाल विवाह एवम वर्तमान समय मे इंटरनेट से सावधान रहते हुए साइबर क्राइम से बचने का आव्हान किया । इस अवसर पर बैद द्वारा समस्त छात्राओं को टॉफी बांटी गई । अधिवक्ता रामलाल गोदारा द्वारा बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए चल रही योजनाओं को बताया गया ।