Trending Now




बीकानेर,राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेकिट तथा ममता फाउंडेशन के सहयोग से संचालित डीबीएसआई (डेटॉल बनेगा स्वस्थ भारत) प्रोजेक्ट के अंतर्गत सनराइज अकादमी स्कूल बीकानेर में कार्यक्रम रखा गया जिसमे राजस्थान दिवस को मानते हुए डेटोल द्वारा लांच किआ गया भारत का पहला हाइजीनिक एल्बम जिसे राईस खान द्वारा गाया गया है पर बच्चों ने डांस प्रस्तुति दी इसके साथ ही भवाई नृत्य, कालबेलिया नृत्य, गणगौर पूजन,वीर वीरांगनाओं की भूमिका को उजागर करते हुए बच्चों ने पन्ना धाय के बलिदान पर नाटक प्रस्तुतिकरण,राजस्थानी लोक गीत पर नृत्य इत्यादि कार्यक्रम रखे गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल हेमसिंह शेखावत, कला के क्षेत्र में पद्मश्री सम्मानित दयाल शर्मा तथा इंदिरा शक्ति केंद्र की अधीक्षक संध्या द्विवेदी जी ने बच्चों का हौसला अफजाई किया तथा स्वच्छता के क्षेत्र में डीबीएसआई प्रोजेक्ट की सराहना की डीबीएसआइ प्रोजेक्ट तथा ममता फाउंडेशन प्रतिनिधि ऋतु गौड़ ने सभी अतिथिगणों को डीबीएसआई एक्टिविटी कीट तथा स्टूडेंट मैनुअल देते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी तथा सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट तथा डिटेल प्रोडक्ट्स देकर स्वच्छता का संदेश दिया सनराइज स्कूल एकेडमी प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंद्रा बलेचा द्वारा डीबीएसआई प्रोजेक्ट प्रतिनिधि श्रीमती ऋतु गौड़ को सम्मनित किया गया

Author