बीकानेर,सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज आज़ादी के आंदोलन के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 194 वी जयंती पर स्मरण सभा और सेवा आश्रम में विमंदित बच्चो को अल्पाहार कार्यक्रम आयोजित किया
फाउंडेशन के सचिव एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने कहा कि वतन से प्रेम करने वाले इंसान बेहतरीन होते है लेकिन वतन पर अपनी जान देकर फिदा होने वाले फरिस्ते ही होते है ऐसे ही फरिस्ते है आज़ादी के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे अपने देश और धर्म की रक्षा की खातिर बिना संसाधनों के अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेना बगावत करना ये मंगल पांडे जैसे वीर योद्धा ही कर सकते थे वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति इस देश की आन बान शान और धार्मिक सदभावना को बरकरार रखने हेतु ताकतवर ब्रिटिश हुकूमत से बगावत कर सम्पूर्ण भारत वर्ष में आज़ादी के आंदोलन की चिंगारी फूंक जाता है ऐसे अमर शहीद मंगल पांडे की जीवनी और उनके कार्यो को आमजन तक खासतौर से आज की नई पीढ़ी तक पहुंचना आवश्यक है ताकि वे जान सके कि देश की रक्षा की कीमत किस तरह चुकानी पड़ती है
पर्वतारोही आर के शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे ना सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे वरन वे ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने पूरे देश मे आज़ादी की अलख जगा दी क्योकि आजादी के लिए लड़ना मंगल पांडे ने ही सिखाया
आज उनकी जयंती पर हम सबको ये प्रतिज्ञा लेनी चाइये ही हम सब अपने अपने परिवारों में आज़ादी के आंदोलन के वीरो की गाथाये अपने बच्चो को सुनाए ताकि वे आज़ादी का महत्व जान सके
पार्षद नितिन वत्सस ने संचालन करते हुए अमर शहीद मंगल पाण्डे के व्यक्तिव और कृतित्व प्रकाश डाला
इस अवसर पर खुश भोजक, पुलकित,नताशा वत्सस,नरेंद्र, दिनेश, जैनेन्द्र, आषुतोष और राहुल सहित फाउंडेशन के लोग मौजूद थे