Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह साम्प्रदायिक सद्भावना सोहार्द पर सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थप्रभा जी ने साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालते हुए सद्भावनापूर्ण व्यवहार के साथ जीवन जीने के महत्त्वपूर्ण सूत्र बताए। साध्वी ने सम्मुख उपस्थित रमन पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को नैतिक और नशामुक्त रहने का संकल्प करवाया कार्यक्रम में समागत ब्रह्मकुमारी भाविका दीदी ने कहा कि व्यक्ति अपनी वृत्तियों को परिवर्तित करने के लिए छोटे-छोटे नियम अणु व्रत अपनाएँ। साथ ही भाविका दीदी ने कहा कि अणुव्रत सिर्फ जैन समुदाय का नहीं है अपितु यह जन-जन का व्रत है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभाध्यक्ष विजयराज सेठिया द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख, जेपीएस स्कूल के संचालक कुम्भाराम घिंटाला और युवा एडवोकेट रणवीरसिंह खीची ने साम्प्रदायिक सौहार्द विषय पर अपनी अभिव्यक्ति दी। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन राजू हिरावत ने किया। राजू हीरावत ने बताया कि कार्यक्रम में ओसवाल पंचायत अध्यक्ष दीपचंद बोथरा, करणीसिंह बाना, रूपचंद सोनी, तिलोकचन्द हिरावत, मनोज पारख, महेंद्र मालू सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Author