Trending Now












बीकानेर,श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक महाराष्ट्र सदन, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो सत्र हुए जिसमें प्रथम सत्र की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद और पूर्व कंद्रीय मंत्री डाॅ. सत्यनारायण जटिया ने की।  उन्होनें नई कार्यकारिणी को बधाई दी तथा गुरू रविदास के विचारों को सर्व समाज में फैलाने का आहवान किया तथा समाज में हो रहे धर्मान्तरण को कैसे रोके इस विषय पर चर्चा हुई।  द्वितीय सत्र की अध्यक्षता दुष्यन्त कुमार गौतम राष्ट्रीय महासचिव भाजपा ने की।  उन्होनें 5 फरवरी 2023 को गुरू रविदास जयंती को पूरे भारत वर्ष में मनाने का आहवान किया तथा राष्ट्रीय आयोजन ताल कटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में मनाने का निर्णय लिया गया।  राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेते हुए रविशेखर मेघवाल राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि इसी वर्ष राजस्थान में चुनाव है तथा आने वाले मार्च/अप्रैल श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ का राष्ट्रीय सम्मेलन बीकानेर/जयपुर में करवाने चाहते है, इस कड़ी में मिटिंग के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा दुष्यन्त कुमार गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गुरू रविदास महापीठ का सम्मेलन पंजाब और राजस्थान में रखना चाहते हैं।  पूरी कार्यकारिणी ने महापीठ का राष्ट्रीय सम्मेलन राजस्थान में कराने का निर्णय लिया। इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्बोधित करेंगे।   बैठक में राज्यसभा सांसद और पूर्व कंद्रीय मंत्री डाॅ. सत्यनारायण जटिया, अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष  दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष रविदासाचार्य सुरेश राठौड, पूर्व विधायक, विजय सांपला के साथ अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव, प्रवक्ता तथा प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुये।

Author