बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से आज 6:30 बजे़ महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार लाल जी की होटल के सामने स्टेशन रोड पर पार्श्व गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी साहब की 43 वीं पुण्यतिथि पर फ़िल्मी गीतों का एक कार्यक्रम लिखकर तेरा नाम जम़ी पर आयोजित किया गया कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी सिंगर मुनव्वर रफ़ी और अनवर अजमेरी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्रीमान अरविंद मीढा साहब ने मां सरस्वती के फ़ोटो पर माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत की वहीं पर इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित पूर्व यू आई टी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद साहब ने मोहम्मद रफ़ी साहब की फ़ोटो पर माला पहना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के नेता जनाब पुर्व महापौर मकसुद अहमद साहब ने दीप जला कर के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित श्रीमान मुकुल झाम संगीत कला प्रेमी और कार्यक्रम में विशेष मेहमान कांग्रेश नेता अनवर अजमेरी डॉ श्री देवदत्त दुबे ज्योतिषाचार्य एवं संगीत कला प्रेमी और डॉ दीप्ति श्रीवास्तव प्रोफेसर डूंगर कॉलेज संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी और साबिर जी पावड समाजसेवी एवं संगीत कला प्रेमी , जनाब इरशाद जी गौरी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी , जनाब मोहम्मद उमर जी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी , श्रीमती मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी और फन वर्ल्ड के मालिक श्रीमान नेम चंद जी गहलोत और डॉक्टर हिमांशु दाधीच संगीत कला प्रेमी और श्रीमान अशोक जी सोनी संगीत कला प्रेमी , श्रीमान भाया महाराज संगीत कला प्रेमी और जनाब अमीर मास्टर जी संगीत कला प्रेमी एवं समाजसेवी इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान थे इसके अलावा इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने *** लिखकर तेरा नाम ज़मी पर उसको सजदे करता है सिंगर मुनव्वर रफ़ी साहब ने *** लिखे जो ख़त तुझे , अरुण जोशी ने *** ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर जनाब अनवर अजमेरी साहब ने *** पर्दा है पर्दा कव्वाली गाकर के दर्शकों की वाहवाही लूटी और डॉ राकेश रावत ने *** याद ना जाए बीते दिनों की गाना गाकर खूब रंग जमाया इसके अलावा जवाहर जोशी , शैलेंद्र चौहान , मंजू गोस्वामी , गोपीका सोनी, नवल गोयल, डॉ हिमांशु दाधीच , अशोक जी सोनी, हेमलता तिवाडी आदि गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाने गाकर के इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमान अरुण जी जोशी ने किया और शेख़ सलीम और अनवर अजमेरी और सिंगर मुनव्वर रफ़ी साहब ने सभी अतिथि गणों और श्रोता गणों का आभार प्रकट किया *** धन्यवाद ***
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक