बीकानेर,सिंथेसिस और सुशीला-केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित निःशुल्क कोचिंग प्रज्ञानम् की अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि इस सैशन से नोखा के एमएलबी सरकारी कॉलेज से रिटायर्ड वरिष्ठ फिजिक्स के प्रोफेसर डॉ. रवीन्द्र मंगल सर ने प्रज्ञानम् को जोईन किया है। इन्हें फिजिक्स में 40 सालों से पढा़ने का अनुभव हैं। सर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान-2018 में सम्मानित किया गया था। इनके मार्गदर्शन में कई विद्यार्थी पीएचडी कर चुके हैं।
प्रज्ञानम् के प्रशासनिक निदेशक डॉ. के.डी.शर्मा ने बताया कि रवीन्द्र सर के अनुभव से विधार्थी फिजिक्स विषय सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल भी सीख सकेंगे।
आपको विदित रहे कि प्रज्ञानम् में प्री-मेडिकल व प्री-इंजीनियरिंग की तैयारी करने हेतु आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों के लिए हिंदी मीडियम में 11 और 12 कक्षाओं हेतु 100 विधार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाती है।