
बीकानेर,पूर्व प्रिंसिपल, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी द्वारा लिखित पुस्तक “काव्य – सरोज” (हिन्दी कविता संग्रह) का लोकार्पण आगामी 13 जुलाई रविवार को सायंकाल 5.15 बजे होगा । नवकिरण सृजन मंच के अध्यक्ष वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं संपादक डॉ. अजय जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रोफेसर डॉ.बिनानी के कविता संग्रह का लोकार्पण कार्यक्रम नवकिरण सृजन मंच के तत्वावधान में मॉडर्न मार्केट स्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सभागार में आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर बीकानेर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रोफेसर डॉ.बिनानी का सम्मान भी किया जाएगा