Trending Now




बीकानेर,फुटबॉल खेल के अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षक और देश के राष्ट्रीय स्तरीय विख्यात फुटबॉल खिलाड़ी 85 वर्षीय साहित्यकार, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी एवं राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा पुरस्कृत तथा शिक्षा निदेशालय, राजस्थान सरकार से जिला शिक्षा अधिकारी, शारीरिक शिक्षा के पद से सेवानिवृत हाजी सरदार अली पड़िहार द्वारा पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ.नरसिंह बिनानी को मोटिवेशनल व विविध साहित्य लेखन का उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।  हाजी सरदार अली ने बीकानेर स्थित होटल मरुधर हेरिटेज में आयोजित एक सहरोह के दौरान अणुव्रत समिति द्वारा हाल ही में हाजी सरदार अली पड़िहार के जीवन परिचय पर प्रकाशित ”सच्चा जीवन जीने की कला” नामक महत्पूर्ण पुस्तक भेंटकर प्रोफेसर डॉ. बिनानी को सम्मान से अलंकृत किया ।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक हाजी सरदार अली ने प्रोफेसर डॉ. बिनानी के काव्य रचनाकर्म एवं युवाओं हेतु प्रेरणात्मक लेखन कार्य की सराहना करते हुए इसे  आगे भी निरंतर जारी रखने का आव्हान किया । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने अपना सम्मान किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षक हाजी सरदार अली का आभार व्यक्त किया ।  इस अवसर पर राजस्थान उर्दू अकादमी के सदस्य असद अली असद, कवयित्री मधुरिमा सिंह, वरिष्ठ शाइर ज़ाकिर अदीब, डॉ. जिया उल हसन कादरी, कवयित्री कृष्णा वर्मा, कवि जुगलकिशोर पुरोहित, रहमान बादशाह, धर्मेंद्र राठौड़ धनंजय, राजकुमार ग्रोवर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे ।

Author