
बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर दिपाली गुप्ता को मिला रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड,ट्रूनोजोयो विश्वविद्यालय, मदुरा (इंडोनेशिया), विश्वविद्यालय नेगेरी सुरबाया (इंडोनेशिया) और आईडीईआई (इंडोनेशिया) के सहयोग से जीआरएफ अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान (2023) ने आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर दिपाली गुप्ता को नेशनल अवार्ड फॉर रिसर्च एक्सीलेंस (प्लांट बायोटेक्नोलॉजी)- 2023 से सम्मानित किया