
बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने शुक्रवार को ग्रहण किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार प्रो. धूड़िया को यह अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रो. धूड़िया विभागाध्यक्ष, पशु पोषण विभाग, सी.वी.ए.एस., बीकानेर एवं अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर शिक्षा, राजुवास का अतिरिक्त कार्य भी देख रहे है।