Trending Now


 

 

बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने गुरुवार को केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। विश्वविद्यालय स्टाफ की ओर से प्रो गर्ग का अभिनन्दन किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रो गर्ग ने कहा कि स्थानीय किसानों को उन्नत कृषि तकनीक और प्रोद्यौगिकी का अधिक से अधिक लाभ मिले, विद्यार्थी कृषि उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ें, इसके लिए विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों के सहयोग से समन्वित प्रयास किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय स्टाफ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कुलगुरु का स्वागत किया।

प्रो. गर्ग ने डीन, डायरेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक कर विश्वविद्यालय में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। स्थानीय किसानों की समस्याओं पर प्राथमिकता से शोध करने के निर्देश देते हुए कुलगुरु ने कहा कि किसानों को तकनीक का फायदा मिले तथा उनकी अतिरिक्त आय सृजित हो सके, इसके लिए संवाद बढ़ाने की आवश्यकता है।‌ स्थानीय फसलों और उनमें आने वाली चुनौतियों को प्राथमिकता से देखा जाए।
प्रो गर्ग ने विश्वविद्यालय में संचालित अनुसंधान परियोजनाओं की जानकारी ली। विश्वविद्यालय परिवार ने नए कुलगुरु को शुभकामनाएं दीं।
प्रो.गर्ग को तकनीकी अनुसंधान व शैक्षणिक क्षेत्र में 33 वषों का अनुभव रहा है। वर्तमान में वे बीटीयू कुल गुरु के साथ सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के अकादमिक परिषद सदस्य, जेएनवीयू के सीनेट सदस्य, राजस्थान विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के बॉम के सदस्य हैं। प्रो गर्ग जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं ।गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

Author