Trending Now












बीकानेर,नेपाल के काठमांडू शहर में 22 से 26 मई 2024 तक आयोजित होने वाली न्यू यॉर्क राइटर्स कॉन्फ्रेंस में राजकीय डूंगर महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्या जोशी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। वही काठमांडू में ही 26 मई से आयोजित होने वाले एक अन्य कार्यक्रम हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल में भी प्रो जोशी शिरकत करेंगी । प्रो जोशी ने बताया कि न्यूयॉर्क राइटर्स फोरम प्रति वर्ष इस तरह की कांफ्रेंस तथा वर्कशॉप का आयोजन करता है। जिसमें दुनिया भर से लेखक , कवि , कला मर्मज्ञ एवं संस्कृतिकर्मी हिस्सा लेते हैं। इस बार सम्मेलन में दुनिया भर से अलग-अलग देशों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे । इस दौरान कई देशों के राजनयिक एवं राजदूत मौजूद रहेंगे।  प्रो जोशी इसमें पैनलिस्ट के रूप में हिस्सा लेंगी और विजुअल नैरेटिव्स राजस्थान के विशेष संदर्भ में  पर अपनी बात रखेंगी । हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल में सम्मानित होगी प्रो जोशी                        वहीं काठमांडू शहर में  26 से 28 मई तक आयोजित एक अन्य कार्यक्रम  हिमालयन लिटरेचर फेस्टिवल में प्रो दिव्या जोशी अपनी कविताएं और कहानी पढ़ेंगी । इस फेस्टिवल में दुनिया भर से आए हुए 60 से भी अधिक  कथा- कहानीकार एवं कवि हिस्सा लेंगे ।  प्रो जोशी को इस फेस्टिवल में उनके कविता संग्रह मत्रयोष्का के लिए सम्मानित भी किया जायेगा।     गौरतलब है कि कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की अंग्रेजी मैग्जीन की संपादक प्रो जोशी अब तक सौ से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगोष्ठियों में साहित्य की विभिन्न विधाओं पर पत्र वाचन कर चुकी है। प्रो जोशी ने आमंत्रित वार्ता हेतु तुर्की, जर्मनी, दुबई, मलेशिया ,सिंगापुर, नेपाल, वियतनाम , चीन आदि देशों की यात्रा की है।

Author