Trending Now












बीकानेर,प्रो.अनिल कुमार छंगाणी,विभागाध्यक्ष,पर्यावरण विज्ञान विभाग ने बताए की मौसम बदलने के साथ ही सरीश्रप/रेप्टाइल्स अपने हाइबरनेशन की प्रक्रिया के तहत घरों में और विभिन्न आवासों में सर्दी से बचने के लिए आना शुरू हो रहे हैं! इसी क्रम में आज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कक्ष में से गोयडे का रेस्क्यू किया!

कृपया ध्यान रखें ये सरीश्रप सर्दियों से बचने के लिए घरों के अंदर आते हैं। ये हमें नुकसान नहीं पहुंचते, विशेष कर गोएड़े में किसी प्रकार का जहर नहीं होता! बल्कि भारत में पाए जाने वाली किसी भी छिपकली प्रजाति में जहर नहीं होता। इसलिए इसे डरे नहीं, घबराएं नहीं और इन्हें बेवजह मारे नहीं!

प्रो.अनिल कुमार छंगाणी,विभागाध्यक्ष,पर्यावरण विज्ञान विभाग, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

Author